नपा के खेल महाकुंभ में स्कूल के बच्चे ले रहे बढ़-चढ़कर हिस्सा – प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल
नपा के खेल महाकुंभ में स्कूल के बच्चे ले रहे बढ़-चढ़कर हिस्सा - प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल
रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप – शहर मैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर पालिका द्वारा मंगल बाजार खेल मैदान पर खेल महाकुंभ हो रहा है जिससे खेल प्रभारी बहादुर पाल प्रेम नारायण शर्मा ने बताया की कल खेल ग्राउंड पर माध्यमिक बालिका गोला फेक 1 एकलव्य स्कूल सिमरन 2 एक्सल स्कूट मुस्कान 3 एक्सल स्कूल – याशिका हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी. माध्यमिक बालिक
गोला फेक 1 गोल्डन केरी – जसहिना 2 एलआर भार – रिन्ही वर्मा ३ द चाईलड साक्षी जूनियर बालिक गोला फेक 1) गोल्डन केरी – श्रया 2) सी एल-आर्य – रिदिमा 3) शा. कन्या हां, से रोशनी, सीनियर बातिका गोला फेक 14 सेंट पिटर्स स्कूल सतलापुर- निधी नागर 24 गोल्डन केरी – टीनू • गिरधर परिक्षक – मनुश्री माध्यमिक बालक गोला फेक 1 संस्कार भारती – साहिल 2 धर्मा पब्लिक – अर्जुन 3 धर्मा पब्लिक – शुभम्
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी माध्यमिक वर्ग बालक गोलाफेक 1 तक्षशिला स्कूल – सूरज 2 गिरधर स्कूल – आशीष 3 ओरिएंटल पब्लिक-नरेश सहित शासकीय प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने खेल महाकुंभ में भाग लिया कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक पार्षदगण स्पोर्ट्स जगत के खिलाड़ी एवं कोच स्कूल के सभी संचालकों के साथ बच्चे मौजूद रहे
खेल महाकुंभ में नपा द्वारा बच्चों के लिए पानी की उचित व्यवस्था बालिकाओं के लिए ड्रेसिंग रूम एवं ग्राउंड में साफ सफाई की व्यवस्थाएं नपा द्वारा की गई हैं नगर पालिका खेल प्रभारी बहादुर पाल व नपा की पूरी टीम द्वारा खेल मैदान पर खेलों को लेकर हर छोटी बड़ी चीज पर ध्यान दिया जा रहा है।
खेल न केवल बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और अनुशासन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल को बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें
नगर पालिका अध्यक्ष
प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल