सालीचौका में कालेज चलो अभियान जारी
सालीचौका में कालेज चलो अभियान जारी

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः स्थानीय नवीन शासकीय महाविद्यालय में सत्र 2025/2026 के लिए आन लाईन प्रेवश प्रक्रिया हेतु कालेज चलो अभियान चलाया जा रहा है ,इसके तहत स्थानीय नवीन महाविधालय प्रभारी प्रो.डा श्रीमति शिल्पी पटेल द्वारा शा.कान्या उच्च माध्यमिक शाला एवं शासकीय बालक उच्च. माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं से संपर्क किया और उन्हें नवीन महाविद्यालय सालीचौका प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करते हुए आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इस दौरान प्राचार्य एस.के.मरकाम, ऐ.के. रधुवंशी, बरिष्ठ शिक्षिका अर्चना गुप्ता,अतिथि शिक्षक आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय हैं कि गत वर्ष से नगर में कालेज की सौगात मिल चुकी हैं लेकिन एडमिशन कम हुए थे इस नये सत्र में छात्र,छात्राओं को अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने जनप्रतिनिधियों,नागरिकों को भी आगे आना चाहिए।