नगर परिषद सालीचौका में स्वच्छ निर्माण अभियान
नगर परिषद सालीचौका में स्वच्छ निर्माण अभियान
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में भू प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को टीम द्वारा स्वच्छ निर्माण अभियान के अंतर्गत नागरिकों को समझाया गया कि घर का जब निर्माण करें तो ग्रीन नेट से कवर करके ही निर्माण करें जिससे आवागमन में परेशानी न हो एवं शहर मेंअनाधिकृत रूप से पड़े हुए सीएण्डडी चिन्हित किया,चिन्हित स्थानों से सीएण्डडी मटेरियल को रसीद कटवाकर प्रसंस्करण इकाई तक ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा प्लांट पर ले जाया गया नागरिकों को
समझाया गया कि सीएण्डडी डंप करने पर आवश्यक होने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी एवम् निर्माणाधीन इमारतों पर नेट से कवर करने का बोलकर सीएण्डडी संग्रहण हेतु निकाय द्वारा जारी किए गए संपर्क नम्बर के संबंध में नागरिकों को जानकारी दी गई जिसमें भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम उपस्थित रही ।