एचआईवी, एड्स जागरूकता के लिए जिला स्तरीय चलाया अभियान
एचआईवी, एड्स जागरूकता के लिए जिला स्तरीय चलाया अभियान
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नरसिंहपुरः पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्राचार्य डॉ आर बी सिंह के संरक्षण में एचआईवी/एड्स जागरूकता हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां एवं भाषण, रंगोली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसके अंतर्गत आदिवासी नृत्य,कर्मा नृत्य ,एवं नुक्कड़ नाटक तथा भाषण का आयोजन हुआ इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से डॉ.प्रशांत सोनी, नीरज पाटकर एवं स्टाफ के अन्य सदस्य मुख्यरूप से मौजूद रहे; तथा अन्य कॉलेजों एवं विद्यालयों से भी विद्यार्थी शामिल हुए जिन विद्यालयो॔ ने पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतियोगिताएँ आयोजित किए गए उन विद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा महाविद्यालय स्वयंसेवक छात्रों को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो वितरित किए गए इस अवसर पर लगभग 500 छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे उन्हें एचआईवी/एडस् विषय में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें डॉ प्रशांत सोनी ने कहा कि एचआईवी /एड्स से बचना ही सर्वोत्तम उपाय है इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ जी एस मर्सकोले एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योत्स्ना झारिया तथा छात्र इकाई सह‐संयोजक डॉ नरेश नेमा; छात्रा इकाई सह-संयोजक-प्रो.प्रीति कौरव उपस्थिति रही , प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय केअध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। और एचआईवी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।इस प्रकार सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौक पर महाविद्यालय से रेड रिबन क्लब सदस्य रासेयो छात्र इकाई दलनायक वेदांत दुबे , रेड रिबन क्लब सदस्य सह दलनायिका राशिका चौरसिया, रासेयो छात्रा इकाई दलनायिका शिखा वर्मा , रोहित गोंड, कविता यादव,सह दलनायक मानस गुप्ता, नेहा चौधरी, रोशनी चौधरी, हर्षराज जाटव, शालिनी, साहिल खान , पारुल ,संदीप उईक , दीपिका जाटव , निशा लोधी, आदि अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।