विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन
विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एव्ं राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में संचालित राजा भोज शासकीय महाविद्यालाय की रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एड्स जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालाय में सिविल हॉस्पिटल मंडीदीप से विजय पटेल स्थानीय द्वारिका वुमेन चाइल्ड केयर सोसाइटी मंडीदीप के परियोजना प्रबंधक श्री संजय न्यू प्रताप शिक्षा समिति मंडीदीप के राम बाबू गुर्जर प्रज्ञा सोशल ओर्गनैजसन के गब्बर विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि मंडीदीप में इस गंभीर बीमारी का प्रतिशत प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है और इनसे किस तरह यहाँ के युवा पीढी को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है एव्ं विद्यार्थियों को बताया कि एड्स किन कारणों से होता उनके उपचार के बारे मे बताया।
महाविधालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ, संतोष कुमार भदोरिया ने विद्यार्थियों को एड्स से बचाव संबंधित जानकारी प्रदान की संगोष्ठी के उपरांत एड्स जागरूकता के लिए रैली निकाली गई तथा मानव श्रृंखला भी बनाई गई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मुनेश्वर् सिंह डॉ मंजुलता पाठक सहित सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार दोहरे एव्ं डॉ. अनुपमा शुक्ला ने किया महाविद्यालाय में विगत एक सप्ताह से संचालित एड्स जागरूकता से संबंधित प्रतियोगीताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मोहित दुबे द्वितीय पुरस्कार खुशबु भलावि तृतीय पुरस्कार समता बरेला को एव्ं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पायल पाल द्वितीय स्थान प्रीति साहू तृतीय स्थान लवी शर्मा एव्ं सुहानी ठाकुर को दिया गया।