राजा भोज कॉलेज में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का आयोजन किया गया
राजा भोज कॉलेज में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का आयोजन किया गया

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप। शहर के राजा भोज शासकीय महाविद्यालय द्वारा “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा “कार्यक्रम के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के मुख्य अतिथि रामनिवास पाल ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा समझ में महिलाओं की स्थिति सामान नहीं है जिसके लिए भारत सरकार जागरूकता अभियान चला रही है यह प्रशंसनीय है।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ श्री अभिनेष कुमार जैन सहायक प्राध्यापक राजीव गांधी विधि महाविद्यालय भोपाल ने कानून के उद्भव की परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए घरेलू हिंसा नियम 2005 ,कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 ,पास्को (यौन अपराध से बच्चों का निवारण) अधिनियम 2012 भारतीय न्याय संहिता 2023 और पीड़ित मुआवजे के संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला एवं कहा अधिकार कर्तव्य दोनों को ध्यान रखते हुए कानूनों का उपयोग कर हमें श्रेष्ठ नागरिक बनना चाहिए डॉ संतोष कुमार भदोरिया ने कहा समाज में नागरिकों के आदर्श में सिद्धांत एवं व्यवहार में अंतर दिखाई देता है इसलिए समाज में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं । इसका समाधान अध्यात्म है ,आत्मज्ञान से ही समझ में पुरुष और महिला के मध्य समानता के मूल्य स्थापित होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश खरे द्वारा एवं संचालन डॉ मुनेश्वर सिंह द्वारा किया गई । कार्यक्रम में डॉ सुधीर जैन डॉ मंजूलता पाठक डॉ अंचल रामटेक डॉ अनुपमा शुक्ला सुश्री अनु ठाकुर श्रीमती प्राची यादव एवं विद्यार्थी उपस्थित रहै