गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

संयुक्त किसान मोर्चा ने गाडरवारा एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चा ने गाडरवारा एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा: गत दिवस संयुक्त किसान मोर्चा नरसिंहपुर द्वारा राष्ट्रीय आव्हान के तहत गाडरवारा में धरना प्रदर्शन कर एसडीओपी रत्नेश मिश्रा को महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री एवं स्थानीय मांगो के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विरोध प्रदर्शन कर मांगे की गई कि
सभी फसलों के लिए कानूनी गारंटी वाली खरीद के साथ एमएसपी/सी2़50ः की दर से दी जाये। श्रम संहिताओं को निरस्त करय किसी भी रूप में श्रम का कोई ठेकाकरण या आउटसोर्सिंग नहीं किया जाये ।. 26 हजार रुपये प्रतिमाह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन लागू किया जाये । संगठित, असंगठित, योजना श्रमिकों और अनुबंध श्रमिकों और कृषि क्षेत्र सहित सभी श्रमिकों के लिए 26000/माह और पेंशन रु.10000 प्रति माह और सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जायें ।
.ऋणग्रस्तता और आत्महत्याओं को समाप्त करने के लिए किसानों और कृषि श्रमिकों के लिए व्यापक ऋण माफीय किसानों और श्रमिकों के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण सुविधाएं सुनिश्चित करें, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण नहीं किया जाये। राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) खत्म की जाये। कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाये और कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाये।कोई डिजिटल कृषि मिशन (डीएएम) नहीं लाई जाये , राष्ट्रीय सहयोग नीति और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ ऐसा कोई आईसीएआर समझौता नहीं किया जाये है जो राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है और कृषि के निगमीकरण की सुविधा देता है।
.अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण समाप्त करें, एलएआरआर अधिनियम 2013 और एफआरए लागू करें।सभी के लिए रोजगार और नौकरी की सुरक्षा की गारंटी। 200 दिन का काम और रु. मनरेगा में प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी करते हुए इसे शहरी क्षेत्रों तक विस्तारित किया जाये । मनरेगा से परिवारों का हटाया जाना तत्काल रद्द किया जाये । लंबित मजदूरी का भुगतान किया जाये।फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र बीमा योजना, किरायेदार किसानों को फसल बीमा और सभी योजनाओं के लाभ सुनिश्चित किये जाये।
मूल्य वृद्धि रोकी जाये . पीडीएस को मजबूत किया जाये, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सुनिश्चित की जाये । सभी के लिए 60 वर्ष की आयु पर 10000 रुपये मासिक पेंशन दी जाए तथा संसाधन जुटाने के लिए अति-अमीरों पर कर लगाए जायें ।
समाज में साम्प्रदायिक विभाजन को रोकने हेतु सख्त कानून एवं उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये । संविधान में उल्लिखित धर्मनिरपेक्षता को कायम रखा जाये।
लैंगिक सशक्तिकरण और फास्ट ट्रैक न्यायिक प्रणाली के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के कदम उठाये जायें। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों सहित सभी वंचित वर्गों के खिलाफ हिंसा, सामाजिक उत्पीड़न और जाति-सांप्रदायिक भेदभाव को समाप्त किया जाये।चीनी नियंत्रण आदेश 2024 गन्ना किसानो के खिलाफ लाया गया बिल वापिस लिया जावे।
स्थानीय मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया जिसमें निम्न मांगे की गई है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

**स्थानीय मांगें* नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा की अनेक ग्राम पंचायतो में हो रहे भारी भ्रष्टाचार एवं तहसील की गंभीर जनसमस्याओं से से गुजर रहा है जिसकी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से विभिन्न अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी किसी भी प्रकार की समस्या का हल न होने के कारण पुनः ज्ञापन दिया जा रहा है जिसपर गंभीरता से लेते हुये समस्याओं का तत्काल निदान किया जावे।
गन्ना उत्पादन किसानों के गन्ना का रेट 500 रू. प्रति क्वंटल किया जावे एवं सभी शुगर मिलो के पास सरकारी तौल काॅटा लगाया जावे।
भाजपा ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि धान 3100 रू. क्वंटल, गेहॅू 2700 रू. क्वंटल एवं गन्ना का 50 रू. वोनस दिया जावे।बिजली दस घंटा पर्याप्त बोल्टेज के साथ उपलब्ध करायी जावे और किसानो को दिन के समय में बिजली प्रदाय की जावे एवं झूला झूल रहे तारो एवं ग्रामों की लीडो को सुधारा जावे।नकली खाद बीज पर रोक लगाकर खाद बीच पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जावे,ओवर लोड डम्फरो द्वारा क्षतिग्रस्त रोडो का तत्काल निर्माण किया जावे।
. शासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली सभी सुविधा प्रदान की जावे।
शासकीय भूमियो पर आवास बनाकर रहकर परिवारो को उस भूमि के पट्टे दिये जावे, शासकीय भूमि को अवैध रूप से जोत रहे कब्जाधारियो के कब्जा हटाये जावे।
अवैध रेत खदानो पर रोक लगायी जावे आवास योजना के तहत निर्माणधारियो को एवं आमजन को रियाती दर पर रेत उपलब्ध करायी जावे।
*सालीचैका* वार्ड क्र. 04 मारेगाॅव रोड का तत्काल निर्माण कराया जावे।
बारछी से पलैरा, बैरागढ से पौंडी, सालीचैका बिजली आफिस से सहावन टोला, रेशम केन्द्र रहमा से बेलखेडी, बारहाबडा से बालगंज कुशवाहा मोहल्ला, बैरागढ रोड से झामर रोड, पचामा से भटरा, बारछी होते हुये रहमा रोड, पचामा से खैरूआ, बारहाबडा से जामगाॅव, सहावन से खिरिया रोड तक रोड़ो का निर्माण किया जावे।
आधार केन्द्र पंचायत स्तर पर खोले जावे।
सभी बृध्द विधवा लाडली बहनो को किसी भी प्रकार की शर्तो को न रखते हुये सभी को लाभ दिया जावे।
किसान सम्माननिधि में प्रयुक्त परिवारो को आईडी की शर्त न रखते हुये सभी खाताधारको को सम्माननिधि का लाभ दिया जावे। शीघ्र सर्वे कर शेष रहे आवास हीनो को आवास का लाभ दिया जावे।सालीचैका में काॅलेज भवन निर्माण के लिये जगह चिन्हित कर शीर्घ निर्माण कराया जावे। नकली खाद बीज के संबंध में हर तीन माह में कीटनाशक एवं खाद विक्रताओ की दुकानो की जाॅच की जावे।जिले में अवैध तरीके से बिक रहे जैसे स्मेक, शराब गाॅजा, जुआ, सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगायी जावे, जिले में भ्रष्टचार मंे लिप्त ग्राम पंचायतो की शिकायतो पर तत्काल कमेटी बनाकर जाॅच की जावे।
जिले में दुधी डेम से प्रभावित हो रहे आदिवासियो को देखते हुये दुधी डेम को निरस्त किया जावे।
बाबईखुर्द से सुकरा हार तक अटल ज्योति लाइन की स्वीकृति प्रदान की जावे।
पूर्णिमा वेयरहाउस रहमा को किसानो की सुविधा को देखते हुये धान खरीदी केन्द्र बनाया जावे।अनाज व्यापारियो द्वारा झोक के नाम पर 500 ग्राम तक ली जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगायी जावे और अभी तक जिन किसानो की धान खरीदी की गयी है उन किसानो की धान का पैसा दिलाया जावे।. मोहपानी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना के 50 दिन से अधिक हो होने से तत्काल दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जावे।किसानो के बढे हुये बिजली बिल वापिस लिये जावे और किसान की मौजूदगी में मोटर की जाॅच की जावे।
गाडरवारा तहसील क्षेत्र के निराक्षर बृध्द लोगो के जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पर दाखिला खारिज की फार्मेल्टी को ने लेते हुये ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र मान्य किया जावे।
गाडरवारा को जिला घोषित किया जाएै गाडरवारा स्थित पलोटन गंज चौक का नाम भगतसिंह चौक घोषित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जगदीश पटेल, एड एन एस पटेल, देवेंद्र वर्मा, लालसाहब वर्मा, रघुवर पटेल, शैलेन्द्र कौरव, शेर सिंह राजपूत, नरेन्द्र वर्मा, लीलाधर वर्मा, तुलसीराम श्रीवास, राजेंद्र राजपूत, वी के शर्मा,रामनारायण पटेल, यदुराज वर्मा, भैरों प्रसाद वर्मा, रामसहाय पटेल, संतोष ठाकुर, पवन ठाकुर, राजेश कौरव, वैभव खरे, वासु साहू, राजाराम गोंड, कालूराम वर्मा, रामसिंह वर्मा,मोहनलाल बट्टी, गोपाल मेहरा,परमू शाह बट्टी, दशरथ गोंड सहित अन्य किसान मजदूर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!