“स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाड़ा अभियान का आयोजन
"स्वनिधि भी स्वाभिमान भी" पखवाड़ा अभियान का आयोजन
“स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाड़ा अभियान का आयोजन
गाडरवारा। नगरपालिका परिषद गाडरवारा द्वारा स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वैभव देशमुख के निर्देशन में सिटी मिशन मैनेजर शुभांशु साहू राजा करकड़े सामुदायिक संगठक मेघा गुप्ता , के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लम्बित ऋण को बैंक से समन्वय कर कैंप का आयोजन किया जा रहा जिसमे आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ द्वारा नगर पालिका में आयोजित कैंप में पथ विक्रेताओ को ऋण वितरित कराया जा रहा है साथ ही साथ डिजिटल लेन देन के बारे में जानकारी या डिजिटल भुगतान से जोड़ा जा रहा है। पीएम स्वनिधि के लाभार्थियो की सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग शिविर लगा कर और घर-घर जाकर की जा रही है और 8 जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है
इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक (रोज़गार व सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम (BOCW), खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ONORC), जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत पंजीकरण शामिल हैं। सीएमएम और सी ओ द्वारा सभी पथ विक्रेताओ से अपील की गई है की सभी पथ विक्रेताओं से शिविर में आकर प्रोफाइलिंग करा ले जिससे उनको आगे भी लाभ मिल सके।