राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता तैयारियो को लेकर बैठक संपन्न! युग कवि कुमार विश्वास का हो रहा आगमन
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता तैयारियो को लेकर बैठक संपन्न! युग कवि कुमार विश्वास का हो रहा आगमन

राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता तैयारियो को लेकर बैठक संपन्न! युग कवि कुमार विश्वास का हो रहा आगमन
गाडरवारा। गाडरवारा का सौभाग्य है कि इस नगर में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता एवं युग कवि कुमार विश्वास के कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है । आयोजन की तैयारीया जोर-जोर से चल रही है स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री गाडरवारा विधायक राव उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्र को यह बहुत बड़ी सौगात सौगात दी है । इसी आयोजन को लेकर वीते दिवस कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने रुद्र मैदान पहुँचकर राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता व कवि सम्मेलन युग कवि कुमार विश्वास के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया । रुद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर व्यवस्थाओं के संदर्भ में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को शानदार व सफल तरीके से संचालित करने की बात कही । रुद्र मैदान का निरीक्षण के उपरांत सेवा सदन कार्यालय में आयोजित बैठक के माध्यम से प्रशासन व नगर के नागरिकों राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद कर सफल आयोजन के लिए विचार विमर्श किया गया । आमजनों ने भी सुझाव लिए गए । राषटीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन की बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर समितियों का गठन किया ।
कवि सम्मेलन के लिए स्रोताओ के लिए व्यवस्थित व्यवस्थाए एलईडी एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई खिलाड़ियों के लिए भोजन समिती , पार्किंग के उचित स्थानों का चयन, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए आवास , कंट्रोल रूम समिती आमंत्रण स्वागत एवं मंच संचालन एवं प्रचार प्रसार समिति, मीडिया के लिए कवरेज करने उनके बैठने के बेहतरीन व्यवस्था के लिए समितियों का गठन किया । बैठक में गाडरवारा एसडीएम कलावती व्यारे,
एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यवहार, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा पूर्व विधायक नरेश पाठक व साधना स्थापक सहित भाजपा वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिको ने अपने-अपने सुझाव दिए गए ,उन सुझाव पर आयोजन समिति अमल करेगी । राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता व कवि सम्मेलन का आयोजन हमें बेहतर तरीके से करना है सभी लोगो की इस आयोजन में सहभागिता होनी चाहिये ।