समोसे विवाद ने लिया हिंसक रूप: कटनी में रेत कंपनी के वाहनों पर हमला! पथराव और आगजनी की घटना
समोसे विवाद ने लिया हिंसक रूप: कटनी में रेत कंपनी के वाहनों पर हमला! पथराव और आगजनी की घटना
समोसे विवाद ने लिया हिंसक रूप: कटनी में रेत कंपनी के वाहनों पर हमला! पथराव और आगजनी की घटना
बड़वारा थाना के बसाड़ी गांव में एक दुकान में समोसे को लेकर रेत कंपनी के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया। रविवार शाम को आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करते हुए कंपनी के वाहनों के कांच तोड़ दिए और एक कर्मचारी की कार में आग लगा दी।
कटनी: बड़वारा थाना के बसाड़ी गांव में रविवार की शाम को एक दुकान में समोसे को लेकर रेत कंपनी व ग्रामीणों के बीच उपजे विवाद ने उग्र रूप ले लिया। ग्रामीण आक्रोशित होकर एकत्र हो गए और रेत कंपनी के कर्मचारियों के वाहन पर पत्थर बाजी करते हुए उसके कांच तोड़ दिए तो गुजर रहे रेत के वाहनों के कांच भी फोड़ दिए। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की कार काे आग लगा दी, कर्मचारी मौके से भागे।
पुलिस फोर्स गांव में तैनात
जानकारी लगते ही बड़वारा थाना सहित आसपास के थानों के प्रभारी भी बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराया। देर शाम तक मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे और ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए थे। जानकारी के अनुसार बसाडी गांव के तिराहे में चाय नाश्ते की दुकानें हैं। जहां पर गांव की एक महिला व कुछ लोग शाम को समोसा खा रहे थे। इस बीच रेत कंपनी के कर्मचारी कार से पहुंचे और पहले उनको समोसा देने की बात कही। इसी बात को लेकर महिला से विवाद हो गया तो कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद गांववाले एकत्र हो गए और विवाद बढ़ गया तो ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की कार के कांच फोड़ते हुए उसमें आग भी लगा दी।
हाइवा वाहनों के भी फोड़े कांच, फायरिंग की भी सूचना
ग्रामीणों ने आक्रोश में कंपनी के कर्मचारियों की कार में आग लगाने के साथ ही रेत लेकर गुजर रहे हाइवा वाहनों को रोक दिया और पत्थरों से उनके कांच भी फोड़ डाले। जिसके चलते जानकारी लगने पर चालकों ने बसाड़ी से पहले ही अपने वाहन रोक दिए। लोगों ने सड़क से पत्थर फेंके तो वहीं छतों से भी वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। इस बीच बताया जाता है कि रेत कंपनी के कर्मचारियों ने हवाई फायर भी किए लेकिन अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग होने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक जांच में कुछ ऐसा नहीं आया है।
घटना स्थल पर पहुंची कई थानों की फोर्स
घटना की जानकारी लगते ही बड़वारा थाना प्रभारी किशोर द्विवेदी बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद एएसपी डा. संतोष डेहरिया सहित बरही, विजयराघवगढ़ और एनकेजे थाना प्रभारी भी बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। देर शाम तक अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए थे और ग्रामीणों को समझाइश देने के साथ ही घटनाक्रम की जानकारी भी ले रहे थे।