68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों नें किया शुभारंभ
शुरुआती मेचों मे केरला एवं सीबीएसई नें शानदार जीत दर्ज की
गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के उल्लेखनीय प्रयासों एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय
शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिन शनिवार को स्थानीय पूराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान पर हो गया। 16 से 20 नवम्बर को जिले के गाडरवारा स्थित रूद्र मैदान में किया जायेगा। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के सभी मान्यता प्राप्त प्रदेशों (इकाईयों) के कुल 34 टीमों के 770
खिलाड़ी बालक- बालिकायें एवं ऑफीशियल्स भी शामिल हो रहे है। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह का विधिवत शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम मे सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत उपरांत अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया एवं अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से अधिकारियो नें किया।
कार्यक्रम मे काबरा स्कूल एवं टेगौर विद्या निकेतन के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया जिसमे सभी राज्यों के खिलाडी भी शामिल रहे। उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नें कहा
कि हमारे देश के विभिन्न राज्यों से टीमे यहाँ प्रतियोगिता मे सहभागिता कर रही है जो कि प्रसन्नता की बात है। हमारे देश की संस्कृति की झलक यहाँ देखने मिल रही है हमारे देश मे कबड्डी प्राचीन खेल है बचपन मे हमने भी कब्बड्डी, पिट्टू, गेंदगड़ा आदि
खेल खेले है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए मैच देखने जरूर आएं। उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह नें कहा कि इस आयोजन मे सभी नें सहयोग दिया है क्योंकि हम सभी का
उद्देश्य है कि गाडरवारा का नाम पूरे देश मे ऊँचा हो। कबड्डी के माध्यम से हम सभी को भारत की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिली है। उन्होंने आगे कहा कि अपने घर से बच्चों को कबड्डी के मैच दिखाने जरूर लाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी नें कहा कि कबड्डी हमारे देश की पहचान है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमें बेहतर मैच देखने मिलेंगे। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश नें कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हमारे जिले मे होना गौरव का विषय है।
कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार नें प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे छात्रा मानसी सैनी नें खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं नें सांस्कृतिक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नें प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की एवं गुब्बारे छोड़े गए। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा नें करते हुए कहा कि इस आयोजन मे सहयोग हेतु सभी समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक दीपक अग्निहोत्री, मनीष शंकर तिवारी एवं संजय चौबे नें किया। उदघाटन कार्यक्रम उपरांत खेले गए शुरुआती मेचों मे बालक वर्ग के अंतर्गत
केरला नें त्रिपूरा को 70- 38 एवं बालिका वर्ग मे सीबीएसई नें नवोदय को 45- 38 से हराया। उदघाटन कार्यक्रम मे पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, जिला अध्यक्ष भाजपा अभिलाष मिश्रा, नपा अध्यक्ष नीरज दुबे, स्वाति अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनीता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य योगेश कौरव, ऋचा स्थापक, धनंजय पटैल, अंजू शुक्ला,नवनीत चाचा, ममता पांडे, राजेंद्र साहू,अनूप जैन, घनश्याम राजपूत, मिनेन्द्र डागा, प्रियांक जैन, मुकेश मरैया, राव संदीप सिंह के अलावा
कलेक्टर शीतला पटले, एसपी मृगाखी डेका, सहायक कलेक्टर शुभम यादव, अंजलि शाह, पूजा सोनी, एसडीएम कलावती ब्यारे, संयुक्त संचालक नितिन सक्सेना, डॉ प्राचीश जैन, डीपीसी आर पी चतुर्वेदी, सुनीता यादव,जे सी शर्मा, फील्ड आफिसर अजय चंदेल, एमएस चौहान,बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, नीलम मरावी , बीआरसी संदीप स्थापक सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार गण एवं विभिन्न राज्यों से आये खिलाडी उपस्थित रहे