मध्य प्रदेशराज्य

3 करोड़ 81 लाख की लागत से डबल पट्टी सीसी रोड बनकर हुआ तैयार

वाहनों की तेज गति को विराम लगाने के लिए नहीं बनाया गया एक भी गति अवरोधक

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी

पेटलावद/झकनावदा-आवागमन के साधनों की सुविधा हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा राजगढ़ रतलाम रोड पर 3 करोड़ 81 लाख की लागत से डबल पट्टी सीसी रोड मधु कन्या नदी के पुल से श्रृंगैश्वर बाईपास तक बनकर हुआ तैयार। लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक भी गतिअवरोधक नहीं बनाया गया। साथ ही रोड पर धूल के गुब्बार उड़ते दिखाई दे रहे हैं। रहवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है। रोड पर किसी प्रकार की सफाई नहीं की गई है। गति अवरोध नहीं बनने से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। रहवासी इलाका होने से चार-पांच जगह गति अवरोधक होना बहुत ही जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोड की सफाई एवं रोड पर गति अवरोधक को लेकर ग्रामीणों का क्या कहना है

 

भारी वाहन के निकलने से धूल इतनी उड़ती है की रोड पर चलने वाले रहागीरों एवं रहवासियों को को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। गति अवरोधक होना बहुत जरूरी है।

जमनालाल चौधरी ग्रामीण- झकनवादा

 

मेरी फल फ्रूट की दुकान मधु कन्या पुल के पास में ही है। जहां पर गति अवरोधक नहीं बनने से वाहन तेज गति से आकर आपस में टकराते हैं। और दुर्घटना होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

 

शोभाराम चोयल फ्रूट व्यापारी- झकनावदा

 

 रोड के पास में ही बालक प्राथमिक विद्यालय है। रोड पार करने में तेज गति से चलने वाले वाहन से गति अवरोधक नहीं होने से स्कूल के बच्चों के साथ दुर्घटना हो सकती है। रोड पर गति अवरोधक होना अत्यंत ही आवश्यक है।

वीरेंद्र गोस्वामी

पूर्व पिछड़ा वर्ग युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष झकनावदा

डबल पट्टी सीसी रोड पर गति अवरोधक को लेकर क्या कहते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार:–

यह हमारे प्रावधान में नहीं है। यह काम सड़क सुरक्षा समिति का है। आपको सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक आवेदन जिला कलेक्टर या संबंधित थाने पर देना पड़ेगा। वहां से अप्रूवल होने के बाद आपका गति अवरोधक बनेगा।

अरिर मोहम्मद गोरी
पीडब्ल्यूडी विभाग E झाबुआ

 

यह हमारे ठेके में नहीं है। रही बात साफ सफाई की तो पहले रोड की सफाई होगी। उसके बाद रोड को नाप कर मार्किंग होगी। उसके बाद रोड को काटकर केमिकल भरा जाएगा।

बृजभूषण सिंह राठौर- रोड ठेकेदार- जामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!