10 मई की नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत एवं पुलिस विभाग के साथ बैठक आयोजित

गाडरवारा। तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा अध्यक्ष संतोषी वासनिक, द्वितीय जिला एवं न्यायाधीश की देखरेख में 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में गत दिवस सिविल न्यायालय गाडरवारा में पुलिस एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सूरज सिंह राठौड एवं पुलिस विभाग से मधुर पटेरिया, एसडीओपी तेंदूखेडा, विजयपाल सिंह, थाना प्रभारी पलोहा, सौरभ पटैल निरीक्षक तेंदूखेडा, अमित गोटिया एसआई, एवं विद्युत विभाग से आशुतोष ओझा ईई, विमल कुमार सोनी एई, जेई रोहित कुमार यादव, सुबोध, उमेश कुमार बाल्मीक जेई डोभी, प्रतीक्षा परधे जेई गाडरवारा, भूपाल सिंह उईके जेई सिहोरा, आशीष पटैल एई, पीके धुर्वे जेई सांईखेडा, राकेश कुमार सिंह जेई कोडिया, मनीष कुमार बकोडे जेई सालीचौका एवं बसंत तपा अधिवक्ता की उपस्थिति रही। उक्त बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही छूट के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने, अधिक से अधिक सूचना पत्र जारी किए जाने हेतु एवं पुलिस अधिकारियों को राजीनामा योग्य प्रकरणों में अधिक से अधिक तामीली सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। गाडरवारा तहसील के निवासियों से यह अपील की कि यदि उनके मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति मामले, चैक बाउंस, बिजली से संबंधित, पारिवारिक विवाद, राजीनामा योग्य धाराओं वाले आपराधिक प्रकरण गाडरवारा न्यायालय में विचाराधीन हैं और यदि वे राजीनामा के माध्यम से अपना प्रकरण आगामी नेशनल लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से निराकृत कराना चाहते हैं तो वे समझौता वार्ता हेतु न्यायालय में यथाशीघ्र आवेदन प्रस्तुत करें।