रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाने की मांग तेज, वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
विद्यालयों और रहवासियों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर। नगर के विवेकानंद वार्ड (वार्ड क्रमांक 07) में स्थित शराब दुकान को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रहवासी क्षेत्र के बीचों-बीच, मुख्य सड़क पर संचालित इस दुकान के कारण वार्डवासी लंबे समय से असुविधा और असुरक्षा का अनुभव कर रहे हैं। क्षेत्र में ग्लोबल पब्लिक एकेडमी और कार्डिनल पब्लिक स्कूल जैसे शैक्षणिक संस्थानों के निकट शराब दुकान होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबियों की रोज़ाना की गाली-गलौज, झगड़े और हंगामे से महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। इन समस्याओं को लेकर वार्डवासी कई बार शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके हैं कि इस दुकान को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
3 अप्रैल को बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र होकर सालीचौका उपथाना पहुंचे और दुकान हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा, नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि शराब दुकान को नगर की सीमा के बाहर स्थानांतरित किया जाए।
नागरिकों का कहना है कि अब जब शराब दुकान का नया ठेका हो चुका है, तो प्रशासनिक स्तर पर इसे दूसरी जगह स्थानांतरित करना संभव है। इस मुद्दे को लेकर नगर की जनता शीघ्र ही मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से नागरिकों ने अपील की है कि समाज हित में शीघ्र कदम उठाते हुए इस दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।