प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन

गाडरवारा: स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ए. के. जैन के मार्गदर्शन में एवं हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जवाहरलाल शुक्ला के निर्देशन में किया गया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षा, समाज एवं स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वतजनों को सम्मानित किया गया इस सम्मान में गाडरवारा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद कौशलेंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र त्रिपाठी एवं महाविद्यालय गाडरवारा के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर पी.एस. कौरव आदि विद्वतजनों को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल के द्वारा हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ जवाहरलाल शुक्ला के द्वारा सम्मानित किया गया l इसके साथ ही हिंदी विभाग के छह विद्यार्थियों के द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई एम. ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के द्वारा एम. ए. चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं गणित विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पी. एस. कौरव, हिंदी विभाग की पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ सुनीता गुप्ता, डॉक्टर मधु सिंह, डॉक्टर शारदा भिंडे, डॉ रोशनी, डॉक्टर टीकाराम, डॉक्टर कमलेश डेहरिया, शिवम शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व छात्र रोहित दुबे, अक्षांश श्रीवास्तव को भी राष्ट्रीय सेवा योजना में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में एम. ए. हिंदी साहित्य के विद्यार्थी धनवती जाटव, कुसुम, खुशबू साहू, शिवानी मालवी, प्रतिभा राजपूत, चेष्टा भार्गव, ऋषभ कौरव, अमरदीप कौरव, राज सिंह ठाकुर, सुरेंद्र अहिरवार, इंद्रपाल, संध्या धानक, शिवानी लोधी, पलक गुर्जर, अर्चना मेहरा, सरिता मेहरा, आदि अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दर्शन सिंह किरार के द्वारा किया गया l