गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
छात्र छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक चित्र बनाकर दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश

ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
छात्र छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक चित्र बनाकर दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
गाडरवारा। बीते शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के 2 ग्रुप बनाये गए थे जिनमें पहले ग्रुप में 5 से 7 वी एवं दूसरे ग्रुप में 8 वी तक के छात्र छात्राओं ने सहभागिता करते हुए सफेद कार्डशीट पर आकर्षक चित्र बनाकर ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में ऊर्जा का संरक्षण, पर्यावरण का अनुरक्षण एवं ऊर्जा की बचत पर्यावरण की रक्षक है आदि विषयों पर छात्र छात्राओं ने चित्रों के जरिये कला प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के विषय मे बताते हुए अपने पड़ोस एवं गाँव मे भी ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने की अपील की। प्रतियोगिता में शाला के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती किरणलता ठाकुर ने भी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।
WhatsApp Group
Join Now