MP News: दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार का इनाम घोषित, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म के आरोप में फरार तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, सोमवार को हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे अब उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
पीड़िता ने कहा— तहसीलदार को पकड़वाने वाले को दूंगी 50 हजार का इनाम
दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी तहसीलदार की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए बड़ा ऐलान किया है। पीड़िता ने कहा,
“जो भी शत्रुघन सिंह चौहान को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे मैं 50 हजार रुपये दूंगी, भले ही इसके लिए मुझे अपना घर बेचना पड़े।”
पीड़िता का आरोप— शादी का झांसा देकर किया शोषण
34 वर्षीय महिला का आरोप है कि तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने 2008 से 2025 तक शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। पीड़िता का दावा है कि आरोपी की चार पत्नियां पहले से ही हैं और उसने उसके साथ भी शादी का नाटक किया था।
2010 में मंदिर में की थी शादी
महिला के मुताबिक, तहसीलदार ने 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर में सिंदूर भरकर शादी की थी। जहां भी उसकी सरकारी पोस्टिंग होती, वह पीड़िता को वहीं बुला लेता और शारीरिक संबंध बनाता रहा।
पीड़िता का दावा— बेटा तहसीलदार का ही, डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती
पीड़िता ने दावा किया है कि उसका बेटा तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान का ही है। उसने कहा कि वह डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार है, जिससे सच्चाई सामने आ सके।
गिरफ्तारी से बचने के लिए तहसीलदार है फरार
महिला थाने में 15 जनवरी को एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी तहसीलदार फरार है। पहले उसने जिला कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की, लेकिन वहां से जमानत खारिज हो गई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन वहां से भी उसे कोई राहत नहीं मिली।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 16 केस, क्राइम ब्रांच को जांच सौंपने की मांग
पीड़िता के वकील अवधेश सिंह तोमर ने अदालत में बताया कि तहसीलदार के खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक केस दर्ज हैं। उन्होंने मांग की है कि यह केस महिला थाना से हटाकर क्राइम ब्रांच को सौंपा जाए ताकि उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।
आरोपी तहसीलदार ने आरोपों को बताया झूठा
तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने इन आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। उसने कहा,
“यह मामला 10 लाख रुपये की मांग से शुरू हुआ था। महिला मुझे ब्लैकमेल कर रही है। मेरे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं, जो मेरी बेगुनाही साबित करेंगे।”
पुलिस लगातार कर रही तलाश, गिरफ्तारी जल्द संभव
ग्वालियर पुलिस ने आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि पुलिस तहसीलदार को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और इस मामले में आगे क्या नया मोड़ आता है।