मध्य प्रदेश बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की चौथी सूची, 15 नए नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
भाजपा पार्टी ने 15 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, रीवा, अलीराजपुर, झाबुआ, मुरैना, मंडला, भिंड, उमरिया सहित कई जिलों के अध्यक्ष शामिल हैं.

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 जिलों के नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। अब तक कुल 47 जिलाध्यक्षों के नाम तय किए जा चुके हैं।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस सूची में पार्टी ने अनुभवी और सक्रिय नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के उद्देश्य से इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया है।
चौथी सूची में शामिल नाम
1. सीधी – देवकुमार सिंह
2. रायसेन – राकेश शर्मा
3. सिवनी – मीना बिसेन
4. रीवा – वीरेंद्र गुप्ता
5. बैतूल – सुधाकर पवार
6. बड़वानी – अजय यादव
7. अलीराजपुर – संतोष परवल
8. झाबुआ – भानू भूरिया
9. मुरैना – कमलेश कुशवाह
10. मंडला – प्रफुल्ल मिश्रा
11. भिंड – देवेंद्र नरवरिया
12. उमरिया – आशुतोष अग्रवाल
13. नर्मदापुरम – प्रीति शुक्ला
14. आगर – ओम मालवीय
15. मंदसौर – राजेश दीक्षित
इसे भी पढ़े-मध्य प्रदेश: भाजपा ने जारी की जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची, 12 नए नाम शामिल
अब तक 47 जिलाध्यक्षों की घोषणा
इससे पहले जारी की गई तीन सूचियों में क्रमशः 2, 18, और 12 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए थे। चौथी सूची के साथ ही अब कुल 47 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है।