नरसिंहपुरबरमानमध्य प्रदेशराज्य

मंत्री श्री पटेल ने किया बरमान मेले का शुभारंभ

मंत्री श्री पटेल ने किया बरमान मेले का शुभारंभ

बरमान नरसिहंपुर : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले में नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध बरमान मेले का शुभारंभ फीता काटकर और मां नर्मदा नदी की पारंपरिक ढंग से पूजा- अर्चना कर रविवार को किया। मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने मां नर्मदा की महाआरती की। उन्होंने कन्या पूजन और नर्मदा में दीप दान किया। इस दौरान नशा मुक्ति पर संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसके बाद लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

      इस अवसर पर सांसद चौ. दर्शन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल, इंजी. अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अध्यक्ष श्री सोवरन सिंह ठाकुर व उपाध्यक्ष श्री रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, तहसीलदार, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रभा कुसुम दीदी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, पुलिस प्रशासन और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन प्रयास करता है। बरमान मेले की भव्यता इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। आज मेरे लिए यादगार का दिन है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर भरने वाले ऐतिहासिक बरमान मेले की शुरूआत नशा मुक्ति के संकल्प के साथ होनी चाहिये, मुझे लगता है कि आज इसकी शुरूआत हुई है। आने वाली अगली मकर संक्रांति में आयोजित मेले में नशा मुक्ति में हम लोग कितने कदम चले हैं, यह देखा जायेगा। पहली बार गोटेगांव में नशामुक्ति आंदोलन शुरू किया था, इसके लिए जनप्रतिनिधियों व वॉलेंटियर्स को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें उन्हें सफलता मिली। उन्होंने कहा कि घर का कोई सदस्य नशा करता है, तो उसको सही रास्ता दिखाने के लिए वहीं व्यक्ति उसको सही रास्ते पर ला सकता है, जो उसकी बात मानता हो या सुनता हो।

      मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसी भी समाज सेवक को अहंकार नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को जिम्मेदारी के साथ सही रास्ते पर लेकर आयें। जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता दोनों साथ मिलकर कार्य करेंगे तो नरसिंहपुर जिला नशा मुक्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाकू जातियां, मेहनतकस जातियां जब भी नशे की लत में आती है, तब हमारा देश कमजोर होता है। हमें सभी के साथ सामूहिक रूप से नशा मुक्ति के खिलाफ प्रयास करना चाहिये। जो लोग नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उनको साथ में लेकर चलें, अभियान चलायें, मिलजुलकर प्रयास करें, इसकी आज से शुरूआत है। उन्होंने कहा कि आज का युवा फुटबॉल ग्राउंड के दो चक्कर लगा ले, तो समझना कि वह सही रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि पद और पैसा नशा मुक्ति में ज्यादा सहायक नहीं होगा। सेवा के भाव से ज्यादा सहायक होगा कि कितने कदम हम आगे चले। आपदा के समय पद और पैसा काम नहीं आता, व्यक्ति काम आता है, यदि व्यक्ति में सामर्थ है, तो वह दूसरों की मदद करेगा।

      मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारी नजर संस्कृति की तरफ जानी चाहिये। घबराईये मत उसका रास्ता निकालने की कोशिश कीजिये, संकल्प लेकर जायेंगे तो आप श्रेष्ठ अभिभावक की श्रेणी में आयेंगे। नशा मुक्ति के लिए समर्पण की भावना होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि नशा के खिलाफ मैंरे गुरू ने कहा था कि पहले घर बचाना, फिर पड़ोसी की चिंता करना, फिर समाज व जिला देखना फिर आगे बढ़ना।

      मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा स्वच्छता पर कहा कि जब मैं और मेरे सहयोगी ने झांसीघाट से शुरूआत कर जिले की सीमा तक नर्मदा की सफाई अभियान चलाया। आज खुशी है कि नर्मदा जी में चोई नहीं देखने को मिलती है।

      सांसद चौ. दर्शन सिंह ने युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बरमान का मेला वर्षों से प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक से लेकर भरूच तक लगभग 1312 किमी मध्यप्रदेश और गुजरात मां नर्मदा सबकी जीवनदायिनी है। हम जीवंत इकाई के रूप में बेटा या बेटी की शादी में पहला निमंत्रण, गमी होने पर बाल देने, विदाई करने और अन्य चीजों के लिए सभी मां नर्मदा जी के पास जाते हैं, लेकिन हमें भी मां नर्मदा के प्रति कुछ न कुछ कार्य करते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि बरमान मेले के दौरान नशा मुक्त अभियान शुरू किया गया है, इसका उद्देश्य नशा मुक्त बनाना है और हमें नशा नहीं करना है। हमें अपनी पीढ़ी को सुधारने के लिए नशा मुक्त अभियान को घर से शुरूआत करना होगा। नशा करने से कई पीढ़िया बर्वाद हो रही हैं। आज आप सभी यह संकल्प लेकर जरूर जायें, कि आप स्वयं नशा नहीं करोगे और बच्चों व नाते- रिश्तेदारों को भी नशा नहीं करने दोगे, तब कहीं जाकर इस मेले और इस कार्यक्रम को सार्थकता मिलेगी। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरा मंत्रीमंडल के प्रयासों से मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनायेंगे।

      विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए बरमान मेले की भव्यता के बारे में बताया। उन्होंने पंचायत मंत्री श्री पटेल से निवेदन करते हुए कहा कि यदि बरमान मेले में सांस्कृतिक मेला का आयोजन होता है, तो मेले का स्वरूप भव्य होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी। उन्होंने बताया कि इस राशि से सबसे सड़क मां नर्मदा के चरणों को अर्पित की है। नर्मदा किनारे सामुदायिक भवन बनाकर उन्होंने मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त किया। पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।

मंत्री श्री पटेल ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बरमानकलां का लोकार्पण

      प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बरमान कलां का लोकार्पण किया।

      इस अवसर पर विधायक श्री विश्वनाथ सिंह व श्री महेंद्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेंद्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

      उन्होंने लोकार्पित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। उन्हें अवगत कराया गया कि 750 घरों की क्षमता है जबकि 350 परिवारों के घरों को जोड़ा गया है। मंत्री श्री पटेल ने और भी तकनीकी व स्वीकृति के बारे में जानकारी भी ली। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने बरमान मेले की प्रस्तावना रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!