जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित
गाडरवारा। सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी, शनिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा क्षेत्र के चयनित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
इस परीक्षा में सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्ययनरत पंजीकृत छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। साईंखेड़ा ब्लॉक के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में:
उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा: 312 छात्र
बीटीआई स्कूल गाडरवारा: 288 छात्र
शासकीय कन्या उमावि गाडरवारा: 275 छात्र
इसी प्रकार चीचली ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों में:
उत्कृष्ट विद्यालय चीचली: 264 छात्र
शा. कन्या उमावि सालीचौका: 264 छात्र
शासकीय आदर्श उमावि गाडरवारा: 241 छात्र शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण हो चुका है, और संबंधित परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।