झूलेलाल जन्मोत्सव पर सिंधी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, साहू समाज ने किया स्वागत

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा: नगर में आज सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सब्जी मंडी रोड स्थित दूगड़संस के सामने पहुंची, जहां साहू समाज युवा संगठन द्वारा श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान झूलेलाल की आरती कर स्वागत किया गया।
फूलों की वर्षा और आइसक्रीम वितरण से हुआ स्वागत
साहू समाज के वरिष्ठों, महिलाओं एवं बच्चों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान साहू समाज युवा संगठन की ओर से श्रद्धालुओं को आइसक्रीम भी वितरित की गई, जिससे माहौल भक्तिमय और आनंदमय हो गया।
कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित
स्वागत कार्यक्रम में साहू समाज के वरिष्ठ सदस्य सतीश साहू, मनोहर साहू, वीरेंद्र साहू, विजय साहू, सुरेंद्र साहू (शुभम स्टील), देवांशु साहू, अजय साहू, रोशन साहू, नीलेश साहू, साकेत साहू, संकेश साहू, सौरभ साहू, प्रतीक साहू, राकेश साहू, रामेश्वर साहू सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सिंधी समाज ने जताया आभार
सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने साहू समाज युवा संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इस आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।
भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव एवं चेंटीचट पर्व की नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी ने आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता के इस उत्सव को मिलजुल कर मनाने की अपील की।