झकनावदा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर समिति का हुआ गठन
रतलाम विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी पेटलावद की उपस्थिति में नगर समिति का हुआ गठन

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ: मधु कन्या नदी के तट पर स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में आज दिनांक 18 मार्च 2025 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर समिति का गठन रतलाम विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी की उपस्थिति में हुआ। नगर समिति में कूल 14 सदस्यों ने अपने-अपने दायित्व को ग्रहण किया। नवनीत सदस्यों में नगर अध्यक्ष अजय चौयल, नगर उपाध्यक्ष रोहित माली, नगर मंत्री मनीष मुलेवा, नगर सह मंत्री राहुल गहलोत, नगर संयोजक सुनील मुलेवा, नगर सहसंयोजक महेंद्र प्रजापत, विकास सोलंकी, नगर गौ रक्षा प्रमुख सुनील मेंडा, नगर विद्यार्थी प्रमुख जीवन माली, नगर धर्माचार्य देवगिरी गोस्वामी, नगर सत्संग प्रमुख देवेंद्र प्रजापत, नगर बलोपासना प्रमुख दीपक प्रजापत (सभी सदस्य झकनावदा), नगर सुरक्षा प्रमुख रितेश चौहान (बिजोरी), नगर सहसंयोजक दशरथ राजपूत (झोसरपाड़ा) बजरंग दल की नगर समिति में सदस्यता प्राप्त की।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अनेक धार्मिक संगठनों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं। समिति के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अजय चौयल ने धर्म की अलख जगाने के लिए एवं धर्म की रक्षा करने के लिए नगर के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल से जुड़ने के लिए आह्वान किया है।