Jabalpur News: भाजपा का झंडा लगी कार पकड़ी, शराब के नशे में धुत मिले युवक-युवतियां

जबलपुर। होली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। बुधवार रात पेंटीनाका चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तेज़ रफ्तार काली कार (CJ 10 BL 9475) को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। पीछा करने के बाद पुलिस ने गाड़ी को रोका, जिसमें दो युवक और दो युवतियां सवार थे।
नशे में धुत युवक, कार से मिली शराब की बोतल
जांच में पता चला कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। ब्रीथ एनालाइज़र टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई, वहीं कार में शराब की बोतल भी बरामद हुई। खास बात यह थी कि गाड़ी पर भाजपा का झंडा और एक राजनीतिक दल की नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन को कैंट थाना पुलिस की कस्टडी में दे दिया।
सीएम हाउस से कनेक्शन का दावा, पुलिस पर दिखाने लगे रौब
पूछताछ के दौरान नशे में धुत युवक खुद को सीएम हाउस में पदस्थ अधिकारी का बेटा बताने लगे और पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की। एक युवक ने एसआई वीरेंद्र कुमार को फोन पर किसी व्यक्ति से बात भी कराई, लेकिन वह स्पष्ट नहीं कर पाया कि वह कौन है और कहां से बात कर रहा है।
गाड़ी में अवैध ब्लैक फिल्म और पुलिस जैसी लाइट
एएसपी ट्रैफिक सोनाली दुबे ने बताया कि कार में पुलिस जैसी लाइट लगी थी, जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा, खिड़कियों पर अवैध ब्लैक फिल्म भी पाई गई।
फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।