ग्राम पलेरा माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
ग्राम पलेरा माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

गाडरवारा। शीतकालीन अवकाश शुरू होने के पूर्व बैगलेस गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पलेरा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ गोटीटोरिया अंचल के पर्यटन स्थल छोटा जबलपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्रधानपाठक मनीष श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को छोटा जबलपुर के प्राकृतिक सौन्दर्य से जुडी जानकारी दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे दिखाते हुए उनका आयुर्वेद मे महत्तव बताया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को वहाँ पत्थरो से काटकर बनने वाली आकृतियों को दिखाया एवं उन आकृतियों से बनने वाले कोणों के बारे मे भी प्रश्न पूछे। इस अवसर पर चट्टानों के पास जाकर उनके विषय मे भी छात्र छात्राओं को बताया गया। इसके अलावा पक्षियों एवं जंगली जंतुओ के जीवन से जुडी जानकारी भी दी गईं। इस शेक्षणिक भ्रमण मे छोटा जबलपुर के अतिसुंदर प्राकृतिक परिवेश को देखकर छात्र छात्राएँ अत्यंत प्रसन्न एवं रोमांचित हुए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक किशोर विश्वकर्मा, प्रमिला श्रीवास्तव सहित अतिथि शिक्षक देवकिशन मेहरा एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे