घर घर जाकर पिलाई जा रही पल्स पोलियो की दवा
घर घर जाकर पिलाई जा रही पल्स पोलियो की दवा
गाडरवारा । भारत सरकार का पल्स पोलियो कार्यक्रम पूरे देश में संचालित किया जाता है मध्य प्रदेश के 16 जिलों में 8 से लेकर 10 दिसंबर तक चलाया जा रहा है जिसमें नरसिंहपुर जिला भी शामिल है । 8 दिसंबर को जगह-जगह बूथ बनाकर पल्स पोलियो की दवा 0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई गई । सोमवार 9 दिसंबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिकाओं के अलावा पल्स पोलियो अभियान में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उन्होंने घर घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई । पल्स पोली अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तेदी के साथ लगा हुआ है । पल्स पोलियो में लगे कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर जानकारी लेकर जो बच्चे पोलियो की दवा नही पी पाए थे उन्हें घर जाकर दवा पिलाने का काम किया जा रहा है । 10 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा नागरिकों से अपील है कि अपने-अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं और पोलियो मुक्त भारत के सपने को साकार करे ।