राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा दशहरा पर होगा शस्त्र पूजन एवं 51 फुट ऊंचे रावण का होगा दहन
गाडऱवारा। राजपूत क्षत्रिय सभा राजपूत क्षत्रिय सभा महिला इकाई राजपूत युवा शक्ति संगठन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं करणी सेना महिला इकाई के तत्वाधान में विगत वर्षो से विजयादशमी पर्व के शुभ अवसर पर राजपूत समाज के स्नेही बंधुओं द्वारा समाज का समागम एवं दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजपूत क्षत्रिय सभा गाडरवारा द्वारा नगर गाडरवारा के बीचों.बीच स्थित पुराना कॉलेज रुद्र मैदान में दशहरा पर्व पर रामायण पाठ शस्त्र पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष प्रस्तुति के साथ.साथ ग्राउंड के बीचों.बीच बनाए गए विशाल रावण का पुतला दहन जो कि 51 फुट की ऊँचाई का भोपाल के मिस्त्रियों द्वारा बनाया गया है का कार्यक्रम दिनांक 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक रखा गया है। रावण दहन रात्रि 10.30 बजे होगा। आपको विदित हो कि हमारे उपरोक्त कार्यक्रम में सभी समाज के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाता है। जिसके फलस्वरूप हमारे कार्यक्रम को सभी के द्वारा सराहना प्राप्त होती है। रावण दहन के कार्यक्रम में हजारों छोटे.छोटे बच्चों एवं उनके पालकगणों की उपस्थिति के कारण पूरा ग्राउंड मेले के रूप में परिलक्षित होता है। इस वर्ष पुरुषों और महिलाओं की व्यवस्थित बैठने की व्यवस्था अलग से की जा रही है। राजपूत क्षत्रिय सभाएराजपूत क्षत्रिय सभा महिला इकाई राजपूत युवा शक्ति संगठन गाडरवारा एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं करणी सेना महिला इकाई के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से आपसे विनम्र आग्रह है कि आप अपने सभी ईष्ट मित्रों के साथ विजया दशमी के पावन पर्व पर आयोजित दशहरा समारोह में सहभागी बनकर कार्यक्रम को सफल बनायें। आपकी सपरिवार उपस्थिति निश्चित ही हम सबको अपनेपन का एहसास कराएगी।