गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara-खंगार समाज विकास समिति का हुआ गठन

खंगार समाज विकास समिति का हुआ गठन

खंगार समाज विकास समिति का हुआ गठन

गाडरवारा । खंगार समाज की केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना ने मध्यप्रदेश खंगार समाज विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल परिहार उज्जैन के प्रस्ताव पर नारायन सिंह वर्मा प्रदेश प्रभारी उज्जैन के अनुमोदन एवं ठाकुरप्रसाद सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर प्रदेश
कार्यकारिणी में ठाकुर प्रसाद सिंह खंगार जबलपुर को प्रदेश संगठन
सह प्रभारी़.आकाश कुमार खंगार नरसिंहपुर को प्रदेश संगठनमन्त्री
.लाखन सिंह पाटन को प्रदेश संगठन मन्त्री.देवेन्द्रकनेरिया टिमरनी को प्रदेश सचिव एवं महाकौशल क्षेत्र से मलखानसिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष
नियुक्त किया है उपरोक्त पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित किये जाने पर बलदेव प्रसाद खँगार जिला अध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति नरसिंहपुर.माधव शरण घुरे जिलाअध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति रायसेन .जितेन्द्र सोनकिया टिमरनी जिलाअध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति जिला हरदा.शीलप्रसाद.मनोज पटवारी.विपिन बिहारी,
.मुन्नालाल.मिश्रीलाल.जीवन लाल.बड्डू लाल सुखराम, रामेश्वर.घासीराम.जगदीश प्रसाद.दीपक कमलेश कुमार चीचली.लखन लाल .हीरालाल गोहियाअमोल उडिया.शंकरलाल खंगार.नीरज खंगार.दीपक खंगार दशरथ खंगार.मनीष जीभाई, राधेश्याम.विष्णु .रमेश खंगार.भूपत खंगार .पुरुषोतम खंगार चामचोन आदि ने बधाई एवं शुभकामनाऐँ प्रेषित कीं है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना के प्रति आभार व्यक्त किया है l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!