भोपाल में स्पा सेंटर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 68 गिरफ्तार, सेक्स रैकेट का खुलासा
भोपाल में स्पा सेंटर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 68 गिरफ्तार, सेक्स रैकेट का खुलासा

भोपाल: राजधानी भोपाल में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शनिवार शाम बड़े स्तर पर छापेमारी कर स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 35 युवतियां और 33 युवक शामिल हैं। पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
10 स्पा सेंटर्स पर एक साथ कार्रवाई
शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मिकाशो फैमिली स्पा, नक्षत्र स्पा, नाहरे स्पा, ताज और क्लासिक स्पा सेंटर समेत कुल 10 स्पा सेंटर्स पर छापा मारा गया। अकेले बाग सेवनिया इलाके के ग्रीन वैली स्पा सेंटर से 22 युवतियां और 18 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
इसे भी पढ़े-शादी किये बिना प्रेग्नेंट हुई युवती, इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया था दुष्कर्म, जब मामले का खुलासा हुआ? हैरान रह गया परिवार
स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि स्पा सेंटर्स की आड़ में ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और प्रोफाइल मोबाइल पर भेजी जाती थीं। यह पूरा रैकेट संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था।
भागे कई संचालक, पुलिसकर्मियों पर शक
छापेमारी शुरू होते ही शहर के कई स्पा सेंटर संचालक अपने ठिकाने छोड़कर भाग गए। इस बीच, बाग सेवनिया इलाके में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। उनकी कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े-थाने में महिला के साथ यौन शोषण, वीडियो वायरल होने पर डीएसपी गिरफ्तार
68 आरोपी हिरासत में
सभी गिरफ्तार आरोपियों को एमपी नगर, कमला नगर, और बाग सेवनिया थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि कुछ स्पा सेंटर्स छापेमारी की भनक लगते ही बंद कर दिए गए, जिससे कार्रवाई प्रभावित हुई।
प्रशासन की सख्ती जारी
भोपाल पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्पा सेंटर्स पर लगातार निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।भोपाल में यह छापेमारी प्रशासन और पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।