अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, एम.आई.एम.टी गर्ल्स विंग द्वारा मातृशक्ति का किया सम्मान

नरसिंहपुर: एम.आई.एम.टी. काॅलेज की गल्र्स विंग इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की जागरूक तथा समाजसेवी महिला प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा शर्मा प्राचार्य शास. श्याम सु.ना. मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. स्वाति चांदोरकर, विभागाध्यक्ष अंग्रेेजी विभाग प्रधानमंत्री एक्सीलेंस स्वामी विवेकानन्द स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा शर्मा द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुये उनके अधिकारों तथा समाज में महिलाओं की भूमिका की बात पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. स्वाति चांदोरकर ने आंतरिक सौंदर्य सशक्तिकरण साहस सहित नारीवाद के मूलभूत गुणों के संवर्धन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कोठारी ने आत्मसम्मान एवं चुनौतियों से निपटने के लिए छात्राओं से अपील की। प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग ने उद्बोधन में महिलाओं से अधिकारो के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए नारी सशक्तिकरण की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती माधुरी पटवा एम.आई.एम.टी. गल्र्स विंग इंर्चाज द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना दुबे, सौम्या द्विवेदी, रिद्धि श्रीवात्री तथा अनुजा जैन एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. दीपिका शर्मा द्वारा किया गया। सहायक प्राध्यापक विजेता सिघना द्वारा नारी सशक्तिकरण पर कविता प्रस्तुत की गई।
निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन श्रीमती अनुपमा लूनावत, श्रीमती भारती पटवा तथा श्रीमती भावना राजपूत द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर श्रीमती अनिता रघुवंशी, श्रीमती ऋचा पटेल, सुश्री मानसी जैन, श्रीमती रश्मि दुबे, सुश्री प्रावी पटेल, सुश्री शीतल जाट, सुश्री दीक्षा केवट, सुश्री खुशबू निशा, श्रीमती सोनाली सेन, श्रीमती ज्योति पटेल, सुश्री पूजा सोनी, सुश्री प्रतिक्षा पटेल, सुश्री शिवांगी रैकवार, सुश्री राजश्री पटेल, सुश्री सपना जाटव, श्रीमती नीरू जोशी, श्रीमती कल्पना यादव, श्रीमती रचना साहू, सुश्री यास्मीन कुरैशी, सहित समस्त स्टाॅफ मेम्बर्स व बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिती रही।
ये हुये पुरूष्कृत – नेल आर्ट प्रतियोगिता में रोशनी लोधी , प्रथम, रिंकी ठाकुर द्वितीय, समीक्षा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेकअप प्रतियोगिता में प्राची पटेल प्रथम, दिया कुशवाहा द्वितीय, निशा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में सोनिया सिलावट प्रथम, पूजा सोनी द्वितीय, निधि सोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । रैम्प वाॅक प्रतियोगिता में नंदिनी त्रिपाठी प्रथम, अंजली ठाकुर द्वितीय, पलक बैरागी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।