6 बार रचाई शादी, और सांतवें ब्याह की थी तैयारी, लेकिन 1 गलती से हवा हो गईं सारी खुशियां, अब खाएंगे सलाखों की हवा
6 बार रचाई शादी, और सांतवें ब्याह की थी तैयारी, लेकिन 1 गलती से हवा हो गईं सारी खुशियां, अब खाएंगे सलाखों की हवा

6 बार रचाई शादी, और सांतवें ब्याह की थी तैयारी, लेकिन 1 गलती से हवा हो गईं सारी खुशियां, अब खाएंगे सलाखों की हवा
हरदा. 6 बार रचाई शादी और सातवें की भी तैयारी जोरों पर थी. लेकिन 1 गलती लुटेरी दुल्हन को इतनी भारी पड़ी कि दौलत की सारी खुशियां हवा हो गईं. अब लुटेरी दुल्हन का पूरा गैंग जेल की हवा खाने के लिए तैयारी कर रहा है. मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले से सामने आया है.
यहां पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग का पर्दाफाश किया है. इससे पहले ये लुटेरी दुल्हन 6 बार शादी रचाकर लूट को अंजाम दे चुकी है. सातवीं बार भी शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन लुटेरी दुल्हन के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.
पुलिस ने किया पूरे गिरोह का भांडाफोड़
हरदा सिटी कोतवाली पुलिस ने लुटेरि दुल्हन को गिरोह सहित गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में जानकारी देते हुए हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि पूरा परिवार संगठित गिरोह की तरह काम करता था. आरोपी दुल्हन ने हरदा के युवक अजय पांडे के साथ 24 जून को शादी की थी, और 30 जून को दुल्हन पति के साथ हरदा के पार्क में घूमने आई. यहां दुल्हन ने पति अजय को कहा उसे भूख लगी है तो पति अजय कुछ खाने का लेने गया. इसी दौरान दुल्हन बनी आरोपी अनीता गायब हो गयी थी. पीड़ित युवक ने दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
शिकायत के बाद हुई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने शादी के पहले ही पीड़ित से 1 लाख रुपये नकद, 90 हजार के जेवरात ले लिए थे. इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों को पकड़ा. मामले में लुटेरी दुल्हन अनीता उर्फ शिवानी दुबे, मां रेखा, दिव्यांग पिता गजानन उर्फ कल्लू, बुआ चांदनी और मुंहबोले मामा रामभरोस को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने हरदा से ठगे गए रुपये और जेवर बरामद किए. पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन और पूरा गिरोह देवास के खातेगांव का है. इन्होंने गुना, देवास, सीहोर और हरदा जिले में कुल 6 लोगों को शिकार बनाया है. ये लोग शादी के नाम पर पहले ही राशि ले लेते थे, बाद में दुल्हन बहाना बनाकर रुपये और जेवरात के साथ गायब हो जाती थी।
खास अंदाज में ढूंढते थे शिकार
लुटेरी दुल्हन और उसका गिरोह एसे लोगों की तलाश करता था, जिनके विवाह होने में परेशानी आ रही हो. या फिर वो ज्यादा उम्र के हो गए हों. बाद में गिरोह में शामिल आरोपी मुंहबोला मामा पूरे मामले में लेनदेन करता था और रीति रिवाज से विवाह करा दिया जाता था. बाद में पहले ली गई रकम और शादी के बाद मिले जेवरात के साथ दुल्हन गायब हो जाती थी. फिर नए शिकार की तलाश शुरू होती थी. गिरोह मे शामिल आरोपियों पर प्रदेश के अलग अलग जिलों के थानों में मारपीट धोखाधड़ी जेसे मामले दर्ज हैं।