रेवा श्री वेयरहाउस में पचामा समिति द्वारा गेहूं खरीदी का शुभारंभ

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर | 04 अप्रैल 2025 — स्थानीय रेवाश्री वेयरहाउस (पोढ़ार तिग्गड़ा) में शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ विधिविधान के साथ किया गया। शुभ मुहूर्त में कांटा पूजन कर गेहूं की तुलाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
वेयरहाउस संचालक श्री जितेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीतलपेय जल, धूप से बचाव हेतु छांव तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे स्लाइड बुकिंग कराकर ही अनाज लेकर आएं, जिससे व्यवस्थित रूप से खरीदी प्रक्रिया संपन्न हो सके।
इस अवसर पर पचामा समिति के प्रबंधक श्री दिनेश श्रीवास्तव, खरीदी प्रभारी श्री रामशंकर वर्मा एवं समिति के नियुक्त सर्वेयर एवं किसानगण उपस्थित रहे। सभी ने खरीदी व्यवस्था का अवलोकन किया और प्रथम तुलाई की प्रक्रिया का साक्षी बने।