
मुंबई: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब इस शो को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। 82 साल की उम्र में, बिग बी अपने कार्यभार को कम करना चाहते हैं, और इसके चलते उन्होंने केबीसी के सीजन 15 के दौरान सोनी टीवी को सूचित किया था कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। हालांकि, इस संबंध में अमिताभ बच्चन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
2000 से केबीसी की पहचान बने बिग बी
अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में केबीसी के पहले सीजन से इस शो की मेजबानी शुरू की थी। उनकी दमदार आवाज, गहरी समझ और शानदार होस्टिंग स्किल्स ने इस शो को भारतीय टेलीविजन पर ऐतिहासिक बना दिया। हालांकि, 2007 में शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन दर्शकों ने बिग बी को ही सबसे ज्यादा पसंद किया। अब, उनके जाने की खबर से शो के फैंस मायूस हो सकते हैं।
कौन होगा अगला होस्ट?
अमिताभ बच्चन के केबीसी छोड़ने की खबर के बाद, अब इस सवाल पर चर्चा तेज हो गई है कि इस प्रतिष्ठित शो की मेजबानी कौन करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में शाहरुख खान को फैंस की पहली पसंद बताया गया है।
शाहरुख खान पहले भी 2007 में केबीसी के तीसरे सीजन को होस्ट कर चुके हैं, लेकिन उस सीजन को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी। इसके अलावा, महेंद्र सिंह धोनी और ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम भी होस्ट के तौर पर सामने आ रहे हैं।
क्या ऐश्वर्या या धोनी हो सकते हैं नए होस्ट?
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शालीनता, समझदारी और स्क्रीन प्रेजेंस के कारण इस शो की होस्टिंग के लिए एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी, जो अपनी कप्तानी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, भी फैंस की पसंद बन सकते हैं।
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?
रिपोर्ट्स के अनुसार, केबीसी के निर्माताओं के सामने अब एक नई चुनौती है – अमिताभ बच्चन की जगह किसी नए चेहरे को लाना, जो दर्शकों से वही जुड़ाव बना सके। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि शो के अगले होस्ट कौन होंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख खान फिर से केबीसी की जिम्मेदारी संभालते हैं, ऐश्वर्या राय नया चेहरा बनती हैं या फिर धोनी के शांत अंदाज में सवाल पूछे जाते हैं! फैंस इस ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।