सिद्धि श्री बालाजी हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

मंडीदीप: रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा की मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 14 मे स्थित है प्राचीन रामकुण्ड के पावन पवित्र और नगर की आस्था के केंद्र सिद्धि श्री बालाजी हनुमान मंदिर स्थित है!जहाँ पर प्रति मंगलबार को भंडारे का आयोजन किया जाता है!वही इस मंगलबार को द्वारा छिंद धाम भक्त मण्डल द्वारा मंडीदीप के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रति मंगलबार हनुमान चालीसा का पाठ किया जा जाता है!जिसमे साज बाज के साथ सुन्दर कांड पाठ किया जाता है!सुन्दर कांड समापन उपरांत प्रभु श्री राम भक्त प्रभु श्री राम के भजनो पर जमकर नाचे वही हनुमान जी महाराज के भजनो पर भी भक्तो ने एक अलग ही अंदाज मे भजनो की प्रस्तुति दी! जानकारी देते हुए छिंद धाम भक्त मण्डल के सोनल दीक्षित ने बताया की छिंदवाड़ा धाम भक्त मण्डल द्वारा निरंतर 29 वा सुन्दर कांड का आयोजन सिद्धि श्री बालाजी हनुमान मंदिर पर किया गया है! प्रति मंगलवार छिंद धाम मे बाबा के दर्शन के उपरांत मंडीदीप क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मे मंगलबार को सुबह 10 बजे से सुन्दर कांड का आयोजन किया जाता है!