महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

गाडरवारा । महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया । जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण को संरक्षण देना है। इस वर्ष इसकी थीम ‘विकसित भारत के लिए सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण’ रखी गई । जिसे आधार बनाकर महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार आंतरिक उच्च गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य अतिथि जनभागी दारी समिति अध्यक्ष शैलेंद्र जैन की गरिमामयी उपस्थिति में प्राचार्य डा. ए. के. जैन एवं आई क्यु ए सी संयोजक डॉ. पी. एस .कौरव के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में समाज शास्त्र विभाग प्रो. एस. के. नायक, रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. मधु सिंह, हिंदी विभाग के डा. रोशनी एवं प्रो. टीकाराम को आमंत्रित किया गया। मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना की गई। प्रो. जवाहर शुक्ला के संचालन में कार्यक्रम आरंभ हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। साइबर सुरक्षा विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, प्रेरणाप्रद वीडियो का प्रदर्शन एवं पोस्टर प्रतियोगिता सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता शामिल रहीं।
जन भागीदारी अध्यक्ष शैलेंद्र जैन एवं प्राचार्य ने भी छात्रों को संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. जवाहर शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया l