नल जल योजना में भारी लापरवाही से ग्रामीण परेशान, लेटलतीफी और गुणवत्ताविहीन कार्यों पर जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई
नल जल योजना में भारी लापरवाही से ग्रामीण परेशान, लेटलतीफी और गुणवत्ताविहीन कार्यों पर जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी
सोहागपुर: सोहागपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में नल जल योजना का कार्य करने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ग्रामीण परेशान होते नजर आ रहे हैं। कई ठेकेदार तो समय सीमा बीत जाने के बाद भी अपना कार्य पूर्ण नहीं कर सके हैं जिसके चलते ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। इन लापरवाह ठेकेदारों पर जिम्मेदार अधिकारी भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। नल जल योजना का कार्य करने की समय सीमा बीत जाने के कई महीनो बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क खुदी हुई पड़ी हुई है। जिससे होने वाली कीचड़ ग्रामीणो की समस्या बनी हुई है। विकासखंड के ग्राम शोभापुर के गंज मोहल्ला में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत में लापरवाही बढ़ती जा रही है सड़क की मरम्मत में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। गद्दों को भरने के लिए सीमेंट कंक्रीट की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि केवल गंज मोहल्ला ही नहीं पूरे शोभापुर गांव का ही यही हाल है। खुदी हुई सड़कों के कारण पूरे गांव में नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है। वही ग्राम सेमरी हरचंद में ठेकेदार की लापरवाही के चलते कई जगह चैंबर खुले हुए पड़े हैं। रविवार सुबह स्टेट हाईवे 22 के किनारे एक चैंबर खुला होने से उसमें एक बोलेरो कर का पहिया फस गया गनीमत है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। क्षेत्र के अन्य ग्रामों में ठेकेदारो द्वारा किए जा रहे लापरवाही पूर्वक कार्यों के चलते ग्रामीण परेशान होने को मजबूर है।