महिला पतंजलि समिति की बैठक संपन्न, महिला दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय

गाडरवारा। महिला पतंजलि समिति की बैठक जिला प्रभारी सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन संजू शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें महिला दिवस के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में समिति की सदस्याओं ने महिला सशक्तिकरण, योग एवं समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की। महिला दिवस को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाने के लिए विशेष सत्रों एवं जागरूकता अभियानों का आयोजन करने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर मंजू शर्मा, शशि शर्मा, किरण साहू, सावित्री श्रीवास्तव, अंजना साहू, निर्मला पटेल, संजू शर्मा, संगीता सोनी, कीर्ति श्रीवास्तव, शिखा नीखरा, रानी हरदेनिया सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला दिवस पर योग, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वावलंबन एवं सामाजिक योगदान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज में महिलाओं की भूमिका को और अधिक सशक्त किया जा सके।