महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा नगर

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भौरा नगर सहित आसपास के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और फूल अर्पित कर भगवान शिव का अभिषेक किया। नगर के प्रमुख मंदिरों में दिनभर भक्ति और आस्था का माहौल रहा, वहीं शाम को बिजली कालोनी स्थित शिव मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची जहां धार्मिक आयोजनों के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।
माता मोहल्ला स्थित शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया और रुद्राभिषेक के मंत्रों से वातावरण गूंजायमान हो उठा। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। शाम को मंदिर प्रांगण में साबूदाने की फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया गया, जिससे सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के जोगी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडली और श्रद्धालुओं ने मिलकर भोलेनाथ के भजन गाए। “बोल बम-बम” और “हर हर महादेव” के उद्घोषों के बीच भक्तों ने भक्ति में लीन होकर शिव नाम का गुणगान किया।
रामलीला चौक स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर दीपों और शिव मंत्रों से रोशन हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की।
पूरे नगर में शिवरात्रि की धूम रही। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन और समिति सदस्यों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। शिव भक्तों ने व्रत रखकर दिनभर पूजा-अर्चना की और रात्रि जागरण कर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।