नर्मदा पाईपलाईन विस्तार का किया निरीक्षण, जल के अपव्यय को रोकने नपा सख्त- होगी कार्यवाही

गाडरवारा। आगामी गर्मी के मौसम को मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा व्यवस्थित पेयजल आपूर्ति एवं जल के अपव्यय को रोकने के लिये सख्त रवैया अपनाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा के निर्देश पर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख एवं जल प्रदाय सभापति आनंद दुबे द्वारा वर्तमान में अमृत 2.0 के अंर्तगत चल रही पेयजल आपूर्ति पाईप लाईन विस्तार कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्य में संलग्न ठेकेदार को पाईप लाईन विस्तार में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिशा निर्देश प्रदान किये। वहीं नगर पालिका परिसर के पीछे निर्माणाधीन पानी की टंकी कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुये निर्माण की प्रक्रिया बेहतर और शीघ्रता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
जल का अपव्यय करने पर होगी कार्यवाही
जल प्रदाय सभापति आनंद दुबे ने नगर में हो रहे जल के अपव्यय को रोकने के लिये मुख्य नपा अधिकारी से चर्चा की, जिसके उपरांत निर्णय लिया गया है कि जो भी व्यक्ति सड़क की सिंचाई, वाहनों की धुलाई आदि तरह से जल का अपव्यय करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिये तत्काल प्रभाव से टीम तैयार की गई। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि जल अमूल्य है और जल का अपव्यय बिल्कुल भी न करें। अपने घरों के नलों में टोटियां अवष्य लगायें। सिंचाई और वाहनो की धुलाई न करें।
अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही के लिए टीम तैयार
जलप्रदाय सभापति आनंद दुबे के निर्देश पर नगर में अवैध नल कनेक्शन कर पानी का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिये टीम तैयार की है, जिसका कार्य गांधी वार्ड क्रमांक 1 से प्रारंभ हो गया है। क्रमश नल कनेक्शनों की जांच की जा रही है और अवैध नल कनेक्शन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही के साथ जुर्माना की कार्यवाही भी की जाएगी।