जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सी एम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सी एम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ब्यौहार, ए डी पी सी समग्र शिक्षा दीपक अग्निहोत्री, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, बी आर सी संदीप स्थापक एवं प्रकाश साहू अकाउंटेंट डी ई ओ द्वारा सम्मिलित रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों ने बहुत बारीकी से शिक्षकों के लर्निंग प्लान देखे तथा कम ग्रेड वाले विद्यार्थियों के शिक्षण हेतु तैयार सामग्री का अवलोकन किया।
उन्होंने पुस्तकालय, प्रयोगशाला, उमंग कार्नर के अवलोकन के साथ स्मार्ट क्लास की गतिविधियां भी देखीं। निरीक्षण उपरांत श्री ब्यौहार ने शिक्षकों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया एवं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने हेतु जुट जाने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर मनीष शंकर तिवारी, भानुप्रताप राजपूत , पूनम बसेडिया आदि ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। अंत मे प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सभी शिक्षकों का परिचय कराते हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठतम लाने हेतु अपने संकल्प को दोहराया।