गाडरवारा। तहसील के चीचली वृत्त में नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास एवं राजस्व टीम ने गत दिवस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। ग्राम चोरबरहटा के सर्वे नंबर 145/9/1/2, रकबा 0.041 हेक्टेयर, जो राजस्व रिकॉर्ड में मुकेश दिनेश पिता जगदीश लाडिया के नाम पर दर्ज था। जिस पर रकबा 0.012 हेक्टेयर पर सुनीता बाई ने अवैध कब्जा कर लिया था। आवेदक ने इस मामले को मप्र भू-राजस्व संहिता 250 के तहत नायब तहसीलदार न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 0015/अ-70/2023-24 के रूप में प्रस्तुत किया।
इसे भी पढ़े-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीएमएचओ डॉ. ए पी सिंग, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर भी आरोपी
विधिवत सुनवाई के बाद नायब तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया। न्यायालय के आदेश के बावजूद कब्जा नहीं हटाया और उपखंड अधिकारी न्यायालय में अपील की। अपील में भी अतिक्रमणकारियों को कोई राहत नहीं मिली और नायब तहसीलदार के आदेश को सही ठहराया गया। इसके बाद तहसीलदार नीलम श्रीवास ने राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।