गाडरवारा। खंगार समाज के गौरव एवं गढ़ कुढ़ार अधिपति महाराजा खेतसिंह खंगार के 884वीं जयंती समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को आजाद भवन चीचली रोड पर दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथि गणों में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रतापसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक नरेश पाठक एवं साधना स्थापक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिनेंद्र डागा, पूर्व जनपद अध्यक्ष चीचली मुकेश मरैया, जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव, चंद्रकांत शर्मा मंडल अध्यक्ष गाडरवारा उपस्थित रहेंगे।
WhatsApp Group
Join Now