सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, शटल ट्रेन पुनः शुरू करने की मांग
सुविधाओं के विस्तार पर जोर
नई दिल्ली। होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्रीय रेल सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और बंद हो चुकी ट्रेनों को पुनः शुरू करने का आग्रह किया।
सोमनाथ एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आभार
सांसद चौधरी ने जबलपुर-वेरावल-जबलपुर के बीच चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के बनखेड़ी स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है और इससे जनता को काफी राहत मिली है।
सतना-इटारसी शटल ट्रेन पुनः शुरू करने की मांग
सांसद चौधरी ने सतना-इटारसी-सतना शटल ट्रेन के पुनः संचालन की मांग करते हुए कहा कि इसके बंद होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है। यह ट्रेन छोटे स्टेशनों के यात्रियों, विद्यार्थियों, बुजुर्गों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों और दैनिक यात्रियों (अप-डाउनर्स) के लिए वरदान थी। उन्होंने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द शुरू करने का आग्रह किया।
अन्य मांगें और परियोजनाएं
महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव: सांसद ने बोहानी सहित अन्य छोटे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया।
नई रेलवे लाइनों पर चर्चा: जबलपुर-इंदौर रेलवे लाइन और छिंदवाड़ा-सागर नई परियोजना की मांग को लेकर रेल मंत्री से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और विकास को गति देंगी।
पिपरिया रेलवे स्टेशन का विकास: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पिपरिया रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए, सांसद ने दक्षिण द्वार को पुनः खोलने का आग्रह किया। स्टेशन के पास बस स्टैंड होने से यह सुविधा यात्रियों और व्यापारियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।
व्यापार और सुविधाओं में सुधार की उम्मीद
सांसद चौधरी ने कहा कि इन मांगों पर अमल से न केवल क्षेत्रीय यात्रियों की समस्याएं हल होंगी, बल्कि व्यापार और क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रयास नागरिकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ व्यापारिक दृष्टि से भी मील का पत्थर साबित होगा।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।