चीचली पंचायत के सचिव तीन दिन के अवकाश पर,अधिकारी को सौपा ज्ञापन
चीचली पंचायत के सचिव तीन दिन के अवकाश पर,अधिकारी को सौपा ज्ञापन

चीचली पंचायत के सचिव तीन दिन के अवकाश पर,अधिकारी को सौपा ज्ञापन
गाडरवारा। जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाले पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद के नाम सम्बोधित एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रभारी पंचायत खंड अधिकारी स्वदेश साहू को सौंपकर मांग की गई है कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में सीएम हेल्प लाईन के शिकायतों को बंद करवाने के लिये पंचायत सचिवों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है तथा पंचायती राज से पृथक विभाग की योजनाओं जैसे आयुष्मान इत्यादि को सफल बनाने के लिये जहाँ-तहाँ पंचायत सचिवों को नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है। लगभग सभी जिलों में रविवार और अवकाश के दिनों में भी ग्राम पंचायत सचिवों से कार्य करवाया जा रहा है। जिसके चलते जिला बालाघाट के किरनापुर जनपद पंचायत के कांद्रीकला ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव घनश्याम बिसेन असमय काल के गाल में समा गये ।
उक्त सभी समस्याओं के कारण मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आव्हान पर जनपद पंचायत चीचली के समस्त सचिव 25 नवंबर 24 से 27 नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर चले गए है।
इस अवसर पर सचिव संगठन के जनपद अध्यक्ष नीलेश कौरव, जिला उपाध्यक्ष सोमनाथ कौरव, राजेश गौरव मनोज दीक्षित भागचंद कौरव जगदीश नागवंशी, प्रमोद पाल, कौशल श्रीवास,अर्पित कौरव, दर्शन सिंह, हाफिज बेग,अतरसिंह अहिरवार, राजेंद्र वर्मा सहित अनेक सचिवों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।