गाडरवाराटॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
13 सितंबर को होगा झाझनखेड़ा में बुंदेलखंडी लोकगीत एवं राही कार्यक्रम
आ रहे हैं जित्तू खरे झाझनखेड़ा

13 सितंबर को होगा झाझनखेड़ा में
बुंदेलखंडी लोकगीत एवं राही कार्यक्रम
आ रहे हैं जित्तू खरे झाझनखेड़ा
गाडरवारा । श्री गणेश उत्सव के पावन पर ग्राम झाझनखेड़ा में 13 सितंबर को विशाल बुंदेलीखंडी लोकगीत एवं राही का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से किया जा रहा है ।
इस बुंदेलखंडी कार्यक्रम में बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार जित्तू खरे बादल एवं गायिका दामैनती किलकारी द्वारा शानदार लोकगीत एवं राही की प्रस्तुति दी जाएगी ।
ग्राम झाझनखेड़ा में कार्यक्रम की बेहतर तैयारिया की जा रही है आयोजन मंडल ने क्षेत्र की जनता से बुंदेलखंडी लोकगीत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित की अपील की है ।
WhatsApp Group
Join Now