युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला संपन्न
युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला संपन्न

गाडरवारा l स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर गाडरवारा में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन जिला प्रशासन नरसिहंपुर एवं शासकीय आई. टी. आई. के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक साधना स्थापक, प्राचार्य डॉ ए. के जैन , डॉ पी.एस कौरव (IQAC प्रभारी), विशिष्ट अतिथि वरिष्ट व्यवसायी मुकेश जैन, विधायक प्रतिनिधि हर्ष पाठक, जन भागीदारी प्रतिनिधि हर्षित तिवारी, आई.टी.आई प्राचार्य एवं जिला उद्योग प्रबंधक नरसिहंपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अनेक फर्म तथा कम्पनियाँ उपस्थित रहीं जैसे – गोल्डन कार्मा एग्रीकल्सर प्रा०लि०सागर, कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, जबलपुर, IPS Group, भोपाल, Quess अहमदाबाद / पुणे, शिवशक्ति एगिटेक लि. (NK) जबलपुर, वर्धमान यास सतलापुर मण्डीदीप, नवभारत फर्टीलाइजर भोपाल, LIC एजेन्ट गाडरवारा, सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर परसवाड़ा अनूपपुर, SPS लि. भर्ती, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर किसान कल्याण तथा कृषि विकास (म.प्र.), डीजल मैकेनिक कम्पनी आदि अनेक कम्पनियों की सहभागिता की जिसमें अनेक छात्र / छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त हुआ। इस मौके पर पदमाकर सिंह,डॉक्टर रोशनी , डॉ दर्शन सिंह किरार भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. जवाहर लाल शुक्ला एवं विवेक कर्मी ने किया ।