विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान! साईकिल पाकर खिल उठें चेहरे…
बनवारी गाडरवारा: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में कक्षा 9वी के छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में श्रीमती रिचा स्थापक (जिला पंचायत सदस्य), जनपद पंचायत साईखेड़ा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह बुटयात ,अनिल कौरव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ,श्रीमती रुचि ढ़िमोले सरपंच बनवारी, श्रीमती आरती राजपूत विधायक प्रतिनिधि, चंद्रकांत कौरव ,श्रीमती राधाबाई मेहरा जनपद पंचायत सदस्य, शिवम पटेल , विकास कौरव,कुलदीप ढ़िमोले शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के पूजन-अर्चन से की गई। सभी अतिथियों का प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे एवं शिक्षकों द्वारा फूलमालाओं एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात कक्षा नवमी में जो दूर ग्रामों से अध्ययन हेतु छात्र-छात्राएं बनवारी आते हैं ऐसे 49 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय में बनी प्रयोगशाला लैव ,आईसीटी लैब, एग्रीकल्चर लैब, पुस्तकालय, संचालित कक्षाएं शाला में परिसर में बनी सौंदर्य वाटिका का भ्रमण किया गया सभी अतिथियों द्वारा प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे एवं संस्था के सभी पदस्थ शिक्षकों की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की प्रमुख व्यवस्थाएं प्राचार्य के मार्गदर्शन में शिक्षक लालजी प्रसाद कपाड़िया एवं साथी शिक्षकों द्वारा की गई। मंच का कुशल संचालन उमाकांत पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक संतोष श्रीवास, सुनील द्विवेदी, सरला झरिया, आशीष शर्मा, केपी वर्मा, कंचन रजक, हल्केवीर पटेल, प्रतीक गुप्ता, पायल चौबे, वंदना द्विवेदी, सविता पाठक, आरती धानक, रितु पटेल, लोकेंद्र वर्मा तथा अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।