विधायक गोटेगांव श्री नागेश ने एकीकृत शाउमावि सर्रा में 56 विद्यार्थियों को वितरित की नि:शुल्क साईकिलें

विधायक गोटेगांव श्री नागेश ने एकीकृत शाउमावि सर्रा में 56 विद्यार्थियों को वितरित की नि:शुल्क साईकिलें
नरसिहंपुर । जिले के एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्रा में नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने व अन्य जनप्रतिनिधियों ने 56 छात्र- छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री नागेश ने कहा कि नि:शुल्क साईकिल वितरण का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को स्कूल आने व जाने में सुविधा हो व समय पर स्कूल पहुंचकर शिक्षा अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खूब पढ़ें और परिवार, समाज, देश, शिक्षकों व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। राज्य शासन बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लाभार्थी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चढ़ार, श्री एकम सिंह पटेल, श्री दादूराम पटेल, श्री विशाल सिंह पटेल, श्री दिलावर खान, बीआरसी श्री जसवंत पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे। आभार प्रभारी प्राचार्य श्री डीएल उइके ने प्रकट किया।