थलवाड़ा और सालीचौका में मूंग खरीदी शुरू, किसान बंधु करें समय पर स्लॉट बुकिंग

सालीचौका/थलवाड़ा | संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर जिले के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। सेवा सहकारी समिति चीचली द्वारा गत शुक्रवार को मूंग खरीदी का शुभारंभ शैनेन्द्र वेयरहाउस, थलवाड़ा में किया गया। इस अवसर पर समिति प्रबंधक सुश्री जयश्री पटेल, खरीदी प्रभारी प्रियांश अवस्थी, वेयरहाउस संचालक शैलेन्द्र कौरव, नियुक्त सर्वेयर एवं किसान बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
📦 श्री माया वेयरहाउस, सालीचौका (स्वर्णपरी पोडार) में भी मूंग खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। किसान भाई अपने पंजीयन और स्लॉट बुकिंग के माध्यम से अनाज विक्रय हेतु पहुंच सकते हैं। वेयरहाउस फिलहाल खाली है, इसलिए किसानों से आग्रह किया गया है कि तत्काल स्लॉट बुक करें, जिससे उन्हें आसानी से खरीदी केंद्र पर समय मिल सके।
महत्वपूर्ण सूचना किसानों के लिए:
- खरीदी केंद्र: शैनेन्द्र वेयरहाउस, थलवाड़ा एवं श्री माया वेयरहाउस, सालीचौका
- स्थिति: खरीदी प्रारंभ, वेयरहाउस खाली
- प्रक्रिया: पहले स्लॉट बुक करें, फिर मूंग विक्रय करें
कृषि विभाग एवं सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को बार-बार यह सलाह दी जा रही है कि वे फर्जी बिचौलियों से बचें, और सही दस्तावेजों के साथ पंजीकृत स्लॉट पर ही फसल बेचें।