गाडरवारा -स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया , कार्यक्रम संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री अनूप जैन की उपस्थित, संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोपाल मालपानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ , कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र भैया अखिलेश साहू (स्वास्थ्य विभाग ) उनके पिता श्रीराम साहू (सेवा निवृत शिक्षक ) को उनकी संयुक्त नवोदित कृति “नवपथ “के सन्दर्भ में आमंत्रित किया गया | कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन किया गया , उद्धबोधन की श्रृंखला में सर्वप्रथम भैया देव पांडे द्वारा हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया बहन वंशिका कौरव द्वारा हिन्दी पर कविता प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के अगले चरण में संस्था के पूर्व अध्यक्ष अनूप जैन द्वारा सरल, सारगर्वित शब्दों में हिन्दी की महिमा व्यक्त की गई । उन्होंने कहा भावों को व्यक्त करने का सबसे बड़ा साधन भाषा है । भाषा ही समाज, देश को एक माला में पिरोने का काम करती है। विकसित देश के लिए भाषा भी विकसित होना चाहिए । विद्यालय के पूर्व छात्र अखिलेश साहू ने कहा कि यूरोप के देशों में धर्म एक पर भाषा की विविधता के कारण वे छोटे छोटे देशों में विभाजित हो गए इसलिए भारत में धर्म, जाति की विविधता के कारण भाषा की एकरुपता आवश्यक है , विद्यालय में सिखाई गई शुद्धलेख, स्पष्ट साफ हिन्दी लेखन के कारण ही उनका लेखन कार्य संभव हो सका और आकाशवाणी जबलपुर में उनके सफल कार्यक्रम हो सके। श्रीराम साहू ने हिन्दी भाषा में व्याकरण की नन्ही -नन्ही भूले, हिन्दी अशुद्धि पर चिंता व्यक्त की , इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष अनूप जैन द्वारा पूर्व छात्र भैया अखिलेश साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनकी सफल साहित्य यात्रा की मंगल कामना की । अखिलेश साहू द्वारा उपस्थित संस्था सदस्य और आचार्यगण दीदी को अपनी कृति भेंट की ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल मालपानी ने उधबोधन दिया , आभार प्राचार्य विपिन श्रीवास्तव ने किया ।