सिविल डिफेंस वॉलिंटियर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: विगत दिवस भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मंगलवार सुबह नगर परिषद सालीचौका के शासकीय विद्यालय के सभा ग्रह में जिला कमांडेड होमगार्ड द्वारा “सिविल डिफेंस वॉलिंटियर प्रशिक्षण” आयोजित हुआ जिसमें जिला हेड कमांडेंट अधिकारी द्वारा नगर के 70+ वालिंटियर को सभी प्रकार के बाढ़ , भूकंप, तूफान , आग, आदि विभिन्न आपदाओं, आपातकाल परस्थितियों में बचाव के तरीके विस्तार से डेमो देकर बताएं गए, इस ही श्रृंखला में भाजपा नेता डॉ. प्रखर राय द्वारा युद्ध के समय हम कैसे अपना अपनों का बचाव कर सुरक्षित रह सकते हैं विषय पर विस्तार से बताया गया , इस अवसर पर जिला होम गार्ड विभाग से प्लाटून कमांडर वीरेंद्र सूर्यवंशी, हा.व अनुदेशक सुंदर ऊईकार, किशोर राजपूत एवं पूरी एस .डी .ई आर. एफ टीम , नगर परिषद स्टाफ से मुकेश गुप्ता, गोलू सकवार , धर्मेंद्र पटेल, सोनी जी सहित बड़ी संख्या में डिफेंस वालिंटियर उपस्थित रहे ।